महापौर नही कर पा रहे अपने वायदे पूरे , गंदगी से परेशान बरेली की जनता !
बरेली के नगर निगम में कई बार एक शिकायत को दर्ज कराती शहर की जनता फिर भी नही नही होती शहर की नालियां और सीवर लाइन की सफाई !
बरेली की सैलानी के पास कसाई रोड पर सीवर लाइन और नालियां चौक पड़ी हुई है ! वहा की जनता ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत की ! नगर निगम में शिकायत की फिर भी कोई सफाई नही हुई ! नगर निगम के जेई और कर्मचारी कागजो में ही काम दिखा देते है जोकि नगर निगम में बीजेपी का महापौर और यूपी और केंद्र में भी सरकार है ! महापौर उमेश गौतम ने बहुत बड़े बड़े वायदे किये लेकिन वायदे पूरे हुते नजर नही आ रहे है ! सैलानी पर स्कूल जाते समय बच्चे गिर जाते है और नमाजी नमाज पढ़ने जाते है, कपड़े गंदे हो जाते है ! देखे जनता किस तरह से परेशान है !