महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने निकाली प्रभात फेरी
बरेली में 29 सितम्बर को सुबह 10 बजे महानगर कॉंग्रेस कमेटी बरेली की वार्ड कमेटियों द्वारा *29 सितम्बर को सुबह 10 बजे वार्ड 62 चक महमूद से वार्ड 80 रबड़ीटोला, वेद 53 रोहिली टोला,वार्ड 39 कांकरटोला में प्रभातफेरी निकाली गई तथा संध्याफेरी शाम 04बजे वार्ड 28 फरीदापुर, वार्ड 49 शास्त्रीनगर में हुई महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के साथ अजय शुक्ला , प्रेम प्रकाश इकबाल सिंह बाले आदि मौजूद रहे !