स्वास्थ्य लाभ एंव मोदी योगी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने किया हवन
बरेली उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस के आवाहन पर उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता एंव उनके वकील मरणासन्न अवस्था में है
उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एंव मोदी योगी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये महानगर कॉंग्रेस कमेटी बरेली के तत्वावधान में महानगर कॉंग्रेस कार्यालय पर महानगरअध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में हवन कर आहूति दी गई पंडित पंकज उपाध्याय, ने हवन प्रिक्रिय संपन्न करायी इस अवसर पर के के दीक्षित,अवनीश बख्शी टोनूं, नरेन्द्र मोहन सक्सेना,राजेन्द सागर, राज शर्मा,राजेन्द शर्मा,जिला महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर नत्थू लाल मिश्रा, मुकेश वाल्मीकि, असलम अंसारी,अनवर ख़ान,मोहम्मद हसन, अनीस सक्लैनी,कुमकुम शर्मा, आशा सागर, सरिता सागर आदि के आलावा कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे