महालक्ष्मी एक्सप्रेस का बचाव कार्य पूरा !
महाराष्ट्र के बदलापुर स्टेशन से पहले शुक्रवार रात से बाढ़ी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया गया. बताया गया है ट्रेन क़रीब 900 यात्री सवार थे. भारतीय वायुसेना, नौसेना, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने यात्रियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर हवाई और सतही अभियान शुरू किया था. महालक्ष्मी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 8 बजे मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना हुई थी. उधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए. इनमें एक जैश का टॉप कमांडर है, जिसकी पहचान मुन्ना लाहौरी के रूप में हुई है. जम्मू-कश्मीर से ही एक अन्य खबर ये है कि यहां आतंवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है. अतिरिक्त जवानों की तैनाती का यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे से लौटने के बाद लिया गया है. वहीं सपा नेता और रामपुर सांसद आजम खान को एक बार फिर करारा झटका लगा है इस बार आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 7.135 हेक्टेयर (150 बीघा लगभग) जमीन के पट्टे को रद्द कर दिया गया है. पट्टा रद्द किए जाने की कार्रवाई एसडीएम सदर कोर्ट से की गई है. दूसरी ओर कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में पेड़ काटे जाने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने एक करोड़ से अधिक पेड़ कटवा कर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.
महाराष्ट्र के बदलापुर स्टेशन से पहले शुक्रवार रात से बाढ़ी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया गया. बताया गया है ट्रेन क़रीब 900 यात्री सवार थे. भारतीय वायुसेना, नौसेना, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने यात्रियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर हवाई और सतही अभियान शुरू किया था. महालक्ष्मी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 8 बजे मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना हुई थी.
ता दें कि भारी बारिश की वजह से उल्लास नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेन के दोनों तरफ पायदान तक जलभराव होने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे की टीमें मौके पर मुसाफिरों को रेस्क्यू करने में जुटी हैं. यही नहीं जल,थल,वायु तीनों सेनाओं की मदद ली गई है. आज सुबह से ट्रेन में फंसे इन यात्रियों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटरियों पर घुटने भर पानी भरा है जिससे कोई ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही है. हालांकि देर से ही सही पर लोगों को ट्रेन में खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई गईं.