महाराष्ट्र: औरंगाबाद में बस सेवा और इंटरनेट सेवा रुकी
महाराष्ट्र में पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में आज दलित संगठन महाराष्ट्र के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसक भीड़ बसों और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बना रही है. कई इलाकों में बस सर्विस ठप हो गई है. वहीं औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं. ठाणे, नागपुर, पुणे और अन्य शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बाहरी इलाकों में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला. तटीय कोंकण क्षेत्र और बीड, लातूर, सोलापुर, जलगांव, धुले, अहमदनगर, नासिक और पालघर जैसे दलित बहुल इलाके लगभग पूरी तरह से बंद रहे. अमरावती और कोल्लापुर पूरी तरह बंद है. जलगांव में भी कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए. मनमाड़ में 108 बसों को रोका गया. प्रदर्शनकारियों ने यहां एक बस जलाने की कोशिश की है. औरंगाबाद में सुबह से इंटरनेट सेवा बंद है. यहां कुछ इलको में पथराव किया गया है. स्कूलों के साथ-साथ बस सर्विस भी ठप हो गई है. मुंबई में बोरीवली से चर्च गेट जाने वाली एसी लोकल ट्रेन बंद कर दी गई है. वहीं घाटकोपर से एयरपोर्ट तक मेट्रो सेवा भी ठप हो गई है. वहीं लोकल की हार्बल लाइन बंद कर दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने गोरेगांव उपनगर में पश्चिमी लाइन पर रेल यातायात भी बाधित करने की कोशिश की है. इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे रोका गया है.