मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर गिरफ्तार*
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार धरपकड़ अभियान में लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश अनुसार पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन *शालनी सिंह जी* के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त उत्तरी *राजेश श्रीवास्तव जी* के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज *अखिलेश सिंह जी* के निकट निर्देशन एवं थाना अध्यक्ष मड़ियांव *विपिन कुमार सिंह जी* के कुशल नेतृत्व में *उप निरीक्षक अर्जुन द्विवेदी,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,कांस्टेबल दानिश मलिक,कांस्टेबल अरविंद सिरोही,कांस्टेबल विश्वजीत सिंह,कांस्टेबल राजेश आर्या* के द्वारा क्षेत्र में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कि 3 लड़के एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं।
और जिनके पास कुछ मोबाइल है। एवं वह राहगीरों को बेचना चाह रहे हैं ।इस सूचना पर तुरंत मड़ियांव पुलिस बल मौके पर पहुंचकर तीनों लड़कों को घेर कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए लड़कों के पास से जमा तलाशी के दौरान नौ मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल, तथा ₹550 बरामद हुए।मड़ियांव पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह -(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !