#(वैक्सीन असरदार-लगवाए समझदार) के प्रति लोगों को किया जागरूक#
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र आंवला, मीरगंज, देवचरा,गरगईया, फरीदपुर पचौमी,कांधरपुर,बल्लिया,आदि जगहों
पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र.लखनऊ द्वारा पंजीकृत नवज्योति नाट्य संस्था के द्वारा कोरोना संबंधित जागरूकता
गीत, नाटक एवं वैक्सीन लगवाने, कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया!
जिसमें संस्था सचिव हरजीत कौर जी के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालन रवि सक्सेना,एवं विनोद यादव, अरविन्द गौड़ ,प्रशांत सक्सैना,
शीतल कश्यप, लतिका तिवारी,शिवम शर्मा संस्था के सभी कलाकारों ने भरपूर सहयोग दिया,एवं समस्त कार्यक्रमों में क्षेत्रीय आशा
ए.एन.एम उपस्थित रही ! ये सारा कार्यक्रम सोशल डिस्टैन्सिंग के साथ किया गया !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !