मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ ने किया ऐलान,भुगतान नहीं किया तो शिक्षक परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे !
ज़िला अधिकारी को दिया ५सूत्रीय ज्ञापन ! इस्लामिक मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने मो शकील के नेतृव में दामोदर पार्क में एकत्र हुए और जनसभा की जिसमें आधुनिक मदरसा शिक्षकोंकी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया !
मो शकील ने कहा की शिक्षकों की समस्याओं को सरकार अनदेखा कर रही है ! एम एच आर डी की मदरसा आधुनिक योजना में कार्यरत २५ हज़ार आधुनिक शिक्षकों का ३४ माह का बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए ,एमएचआरडी में लांबित प्रस्तावों को पास किया जाए, रिवाइज स्कीम एसपीईएमएम में आधुनिकीकरण के शिक्षकों का मानदेय बकाया राशि दी जाए,आधुनिक मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए और सेवा नियमावली बनाई जाए। शिक्षा मित्रों की तरह मदरसा शिक्षकों को भी शिक्षक भरती काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर दिया जाए।महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष चमन कमाल ने कहा मानदेय ना मिलने के कारण मदरसा शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं यदि मदरसा शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमारी,मो अनीस,मौलाना रियाज़ अंसारी,इरफ़ान अहमद,जमशेद अंसारी,अहसान अली,मो नाजिम,मो आबिद,मो शाकिर,मो अकरम,मौला ना जाहिद,आदि आधुनिक मदरसा शिक्षक उपस्थित रहे