मदन मोहन वेलफेयर सोसायटी ने कम्युनिटी कंपोस्टर पर लोगों को किया जागरूक
बरेली (हर्ष सहानी) :जनकपुरी में पार्षद आरेंद्र अरोरा की निगरानी में गीता पार्क प्रदर्शनी नगर मे रखे गए नगर निगम की तरफ से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कम्युनिटी कम पोस्टर हमारे एनजीओ मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी को दिए गए हैं इसमें ऑर्गेनिक खाद बनाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने ली है।
अपनी टीम के साथ कॉलोनी में लोगों को जाकर जागरूक किया जा रहा है महामंत्री नंदा अग्रवाल जी ने लोगों को अवेयर किया कि सूखा कचरा अलग करें और गीला कचरा अलग जिससे हम लोगों को डोर टू डोर जो कचरा लेने आते हैं उनको भी यह सुविधा होगी कि वह जाकर कम्युनिटी कम पोस्टर में सूखे की कचरे की जगह सूखा कचरा डालें और जो बचा हुआ घर का किचन का सामान जो खराब होता है जैसे सब्जी के फलों के छिलका अंडे के छिलका हड्डियों के कांटे गीले कचरे में आता है इससे हमें खाद बनाने में आसानी होती है और यह खाद बन कर हम अपने गमले और अपने गार्डन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह खाद्य एक दम शुद्ध बनती है संस्था के सभी सदस्य सभी से आग्रह करना चाहते हैं कि जिस तरह नगर निगम स्वच्छता अभियान का कार्य कर रहा है।
इसी तरह सभी को जागरूक होकर करना चाहिए जिससे हमारा घर भी साफ सुथरा रहेगा और हमारा अड़ोस पड़ोस मोहल्ला और बरेली भी स्मार्ट बन सकेगा संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना महासचिव नंदा अग्रवाल कोषाध्यक्ष ममता जायसवाल शेफाली सचदेव सोनी सक्सेना पार्षद आरेंद्र अरोड़ा और हमारे नगर निगम से हमारे दिए हुए कर्मचारी जो स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उस कम पोस्टर में कचरा डालने का कार्य कर रहे हैं सभी का सहयोग भरपूर मिल रहा है।