मदन मोहन सोसाइटी ने भी डॉक्टर का सम्मान किया
बरेली। मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षता सुधा सक्सेना ने और अपनी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर यूपीएससी गंगापुरम में एम ओआईसी डॉक्टर डॉ प्रखर सक्सैना बानखाना की एमओआईसी डॉक्टर विजेंद्र सिंह को सम्मान के रूप में बुके देकर आज डॉक्टर डे मनाया।
डॉक्टरों ने करोना काल मेंअपनी जान की परवाह किए बिना ही दिन और रात लोगों की सेवा में लगे रहे कोरोना काल में अपने परिवार और अपने रिश्तेदारों की परवाह भी नहीं की और तन मन से मरीजो की सेवा करते हुए अपने आप को जोखिम में डालते हुए डॉक्टरों ने अधिक कार्य किया। डॉक्टरों का सम्मान हर दिन होना चाहिए पर आज डॉक्टर डे पर हमारी संस्था ने दो डॉक्टरों का सम्मान किया है । अध्यक्ष सुधा सक्सेना सचिव नंदा अग्रवाल, ममता जायसवाल, श्रीमती इंदु सेठी उपस्थित रहीं।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !