मांगों के समर्थन में एकजुट हुए सभी वकील !
मांगों के समर्थन में एकजुट हुए सभी वकील। बरेली बार एसोसिएशन ने दिया 11 सूत्रीय ज्ञापन ।
बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में बार सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया और 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति जताते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया उन्होंने मांग की कि सरकार की ओर से अधिवक्ताओं तथा उनके परिजनों के लिए बीस लाखतक का बीमा कराया जाए। अधिवक्ताओं की सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज आदि के संबंध में अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए और सभी वकीलों को एक स्पेशल कार्ड उपलब्ध कराया जाए। नए अधिवक्ताओं को बाहर में सदस्य बनने पर 5 साल तक विधि व्यवसाय हेतु सहायता दी जाए,नए सदस्य को बार में सदस्य बनने पर 5 साल तक विधि व्यवसाय के लिए दस हजार प्रतिमाह की मासिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। देश के समस्त बार एसोसिएशन के लिए समुचित रुप से वकालत का कार्य करने हेतुआने वाले वकीलों के बैठने के स्थान ,उपलब्ध कराए जाएं अधिवक्ता के लिए ब्याज मुक्त लोन, लाइब्रेरी के लिए लोन वाहनो के लिए की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बार की तरफ से ज्ञापन देने वालों में कन्हैयालाल गोयल, मोहम्मद मोबीन अंसारी अमित कुमार सिंह अमर भारती, शेर सिंह,अनुज कुमार गंगवार धर्मवीर गुप्ता ,प्रदीप कुमार सिंह यादव डी एन शर्मा, अनुज कुमार गुप्ता सूरज पाल, निशा शर्मा राजीव सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।