LUK STF-भूसी की बोरियों से छिपाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी
*स्पेशल टास्क फोर्स,उत्तर प्रदेश,लखनऊ।*
प्रेस नोट संख्याः 308, दिनांकः 15-10-2019
*भूसी की बोरियों से छिपाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य 1160 पेटी अवैध शराब कीमत लगभग 60 लाख के साथ गिरफ्तार।*
*दिनांक 14-10-2019 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को, अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को 1160 पेटी अवैध देशी (55,680 बोतल कीमत लगभग 60 लाख) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह नि0 लखन मजरा, रोहतक, हरियाणा।
बरामदगीः-
1. 1160 पेटी अवैध देषी शराब (55,680 बोतल कीमत लगभग 60 लाख)
2. 01 अदद ट्रक नं0 एचआर 55 ई 3824 10 टायरा।
3. कूटरचित बिल्टी।
4. 01 अदद मोबाइल फोन।
5. 01 अदद डी0एल0 6. 1100 रू0 नगद।
विगत दिनों उत्तर प्रदेष में जहरीली शराब से हुई मौतों के कारण अवैध शराब व उसकी तस्करी करने वाले शराब माफियाओं व तस्करों के विरूद्ध श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि एक ट्रक पर हरियाणा से अवैध देषी शराब लाद कर जनपद रायबरेली होते हुए बिहार प्रान्त को जा रही है। इस सूचना पर विष्वास कर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस थाना मिल एरिया, जनपद रायबरेली को साथ लेकर सारस तिराहा नेषनल हाइवे पर वाहन संख्या नं0 एचआर 55 ई 3824 10 टायरा ट्रक को घेराबन्दी कर आवष्यक बल प्रयोग कर रोका गया एवं ट्रक की तलाषी ली गयी तो ट्रक के अन्दर पीले रंग की भूसी की बोरियों से ढ़ककर रखी गयी 1160 पेटी अवैध देषी शराब कुल 55680 बोतल पायी गयी। पीले रंग की 100 बोरियों में भूसी भरी हुई थी। तदोपरान्त वाहन संख्या नं0 एचआर 55 ई 3924 के चालक सुरेन्द्र सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक के कब्जे से बरामद बिल्टी टोटल ट्रान्सपोर्ट सल्यूषन शाप नं0 03, अषोक बिहार फेस-3, गुड़गांव के नाम की पाई गयी जो स्काई लार्क फीड (लावा) को अम्बाला हरियाणा से पुरूलिया पष्चिम बंगाल तक पहुचाने के लिए तैयार की गयी थी। बिल्टी मेें ट्रान्सपोर्टर के दो दूरभाष नम्बर गलत अंकित किये गये थे, तस्दीक किये जाने पर एक दिल्ली के टेलर मास्टर और दूसरा ‘प्राईवेट जाॅब’ करने वाले एक व्यक्ति का पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह वाहन वेदपाल पुत्र धाम सिंह नि0 कलवान, तहसील सफीदुन, जिला जीन्द, हरियाणा का है जिसके कहने पर पानीपत से शराब सहित ट्रक लेकर बिहार जा रहा था, ट्रक मालिक ने कहा था कि यूपी-बिहार बार्डर पर एक अन्य व्यक्ति मिलेगा जो उस स्थान तक साथ जायेगा जहां पर यह शराब उतारी जानी है। इस शराब की ‘डिलेवरी’ किसको होनी है इसकी जानकारी उसे नहीं है। बरामद बिल्टी ट्रक मालिक द्वारा तैयार की गयी है जो कूटरचित है। उसे एक खेप माल पहुचाने पर खर्च को छोड़कर 30 हजार रूपये इनाम के तौर पर मिलता है। अग्रिम छानबीन की जा रही है।