LUK STF-रूपये 50,000/-का पुरस्कार घोषित अपराधी शराब तस्कर चेतराम मथुरा से गिरफ्तार।*
*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश,लखनऊ।*
प्रेस नोट संख्याः 307, दिनांक-15-10-2019
*रूपये 50,000/-का पुरस्कार घोषित अपराधी शराब तस्कर चेतराम मथुरा से गिरफ्तार।*
दिनांक 15-10-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को, शराब तस्कर तथा रूपये 50,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी चेतराम पुत्र शोभी को मथुरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
चेतराम पुत्र शोभी निवासी ग्राम बरचावली, थाना कोसीकलाॅ, मथुरा।
बरामदगीः
1-एक तमंचा 315 बोर
2-04 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा
3-रू0 350/- नगद।
4-वोटर आई0डी0 कार्ड।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ को निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ के निर्देशन में श्री श्याम कान्त, पुलिस उपाधीक्षक, के पर्यवेक्षण वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करके अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा की टीम दिनांक 14-10-2019 को जनपद मथुरा के थाना कोसीकलाॅ क्षेत्रान्र्तगत फरार/पुरस्कार घोषित अपराधी की तलाश में रवाना हुयी थी। विकसित अभिसूचना तंत्र एवं सटीक जमीनी सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि रूपये 50,000 पुरस्कार घोषित अपराधी चेतराम पुत्र शोभी निवासी उपरोक्त जोकि थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा से शराब तस्करी व पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसे अपराध मे वाॅछित होने के फलस्वरूप लगातार फरार चल रहा है, होडल की तरफ से आने वाला है, जो हताना होकर अपने गाॅव बरचावली जायेगा, इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅच कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ करने पर अभियुक्त चेतराम ने बताया कि वह ग्राम बरचावली थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा का मूल निवासी है। थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा में शराब तस्करी तथा पुलिस के साथ मुठभेड से सम्बन्धित मु0अ0सं0 575/2019 धारा- 60(1)63/72 आबकारी अधि0 व 307 (पुलिस मुठभेड़)/420 भादवि में वाॅछित चल रहा था तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये वह मेवात क्षेत्र में चला गया था। उसे अपने परिवार को देखे हुये काफी समय हो गया था जिससे वह अपने घर आ रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोसीकलाॅ, मथुरा पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 575/2019 धारा 60(1)63/72 आबकारी अधि0 व 307 (पुलिस मुठभेड़)/420 भादवि जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था, में दाखिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त चेतराम पुत्र शोभी से हुई उपरोक्त शस्त्र की बरामदगी के परिपेक्ष्य में थाना कोसीकलाॅ, मथुरा पर ही मु0अ0सं0 635/19 धारा- 3/25 आम्र्स एक्ट भी पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त चेतराम पुत्र शोभी निवासी ग्राम बरचावली थाना कोसीकलाॅ जनपद मथुरा का ज्ञात आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद