लखनऊ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होल्डिंग 3 दीन से चौराहे पर लटका पड़ा
*जिसकी तस्वीरें हर सरकारी महकमे में लगाई जाती हैं आज उसी का होल्डिंग टूटा पड़ा है*
बेसिक शिक्षा के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की है होल्डिंग
*बेसिक शिक्षा के कार्यालय के मात्र 200 मीटर दूरी पर है चौराहा*
अधिकारियों और कर्मचारियों का टूटी हुई होल्डिंग के सामने से है गुजरना
*मगर किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी*
किसी को नही दिख रही टूटी हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होल्डिंग
*लखनऊ के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर लगा है पोस्टर*
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !