लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेहूं खरीद में जीरो टॉलरेंस के सख्त आदेश, जेल जाएंगे अपराधी
सहीतौल, गेहूं खरीद के किसानों को त्वरित भुगतान, खरीद केंद्रों पर रिकॉर्ड के समुचित रखरखाव व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए दिये मातहतों को सख्त निर्देश।*
*जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से कर रहे संवाद।* *मोहनलालगंज, गोसाईं गंज क्षेत्र के खरीद केंद्रों का किया औचक निरीक्षण* । *जिलाधिकारी के कड़े निर्देश गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल*। *गेहूं खरीद में रहेगी जीरो टॉलरेंस-डीएम*
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !