लखनऊ : शाहाबाद की ग्राम पंचायत मगियामा में नाबालिक बच्चों से प्रधान द्वारा मनरेगा में कराया जा रहा है काम
शाहाबाद की ग्राम पंचायत मगियामा में नाबालिक बच्चों से प्रधान द्वारा मनरेगा में कराया जा रहा है काम

शाहाबाद कि ग्राम पंचायत मगियामा में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्य को नाबालिक बच्चों से फावड़ा से कार्य कराया जा रहा है जबकि बच्चों के हाथ में कॉपी और कलम होना चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान पता नहीं किस मद में डूबे हैं उनको यह नहीं पता है कि नाबालिग बच्चों से कार्य कराए जाने पर सजा का भी प्रावधान है

लेकिन इन सब को नजरअंदाज करते हुए बड़ी ही आराम के साथ उक्त ग्राम पंचायत मैं एक नहीं चार चार नाबालिक बच्चों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है वहां पर मौजूद प्रधान का मेट फैमिन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब बच्चे घूम रहे हैं लेकिन मेरी टीम ने उक्त चारों लड़कों को कार्य करते हुए पकड़ा लेकिन प्रधान का कार्यकर्ता मेट ने उन लोगों को भगाने का कार्य किया जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से वार्ता की गई तो उन्होंने ऐसा कुछ होने से स्पष्ट मना कर दिया कि वह लोग काम नहीं कर रहे हैं लेकिन वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने दबी जुबान से बताया की यह लो कई दिनों से मनरेगा में कार्य कर रहे हैं

पिता के नाम पर हैं या माता के नाम कार्ड बने हैं लेकिन सोचने की बात है इन नन्हे बच्चों के हाथों में कलम की जगह है ग्राम प्रधान रामू ने फावड़ा थमा दिया लेकिन प्रदेश सरकार नाबालिक बच्चों से कार्य न कराए जाने की गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है कहीं भी होटलों में यह गांवों में ऐसे बच्चे कार्य करते हुए पकड़े जाएं तो संबंधित के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी ऐसा सरकार का निर्देश है लेकिन ग्राम प्रधान सरकार को ठेंगा दिखा रहा है और नाबालिक बच्चों से कार्य कराने में मस्त है बच्चों का भविष्य अंधकार में है मौके से ही मेरे संवाददाता ने ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह से वार्ता की और उनको अवगत भी कराया या आपके ब्लॉक के अंतर्गत उक्त ग्राम सभा में ग्राम प्रधान रामू द्वारा नाबालिक बच्चों से कार्य कराया जा रहा है गांव में जब टीम ने भ्रमण किया नाली टूटी हुई है गलियों में पानी भरा हुआ है निकलने की रास्ता नहीं है लेकिन सरकार का बजट जो आवंटन होता है वह किस बजट में खर्च किया जाता है और इस बजट की मानिटरिंग कौन करता है और कार्य को सही तरीके से पूर्ण किया जाता है अब देखने वाली बात या होगी कि इस पर ग्राम प्रधान पर क्या कार्यवाही होग
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ