लखनऊ : जाति,धर्म ,सम्प्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता और अखंडता के लिए कार्य करूंगा: सुनील पासवान
जाति,धर्म ,सम्प्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता और अखंडता के लिए कार्य करूंगा: सुनील पासवान

चरगावां विकास खण्ड कार्यालय पर सद्द्भावना दिवस के अवसर पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी की जयंती प्रत्येक 20 अगस्त को सद्द्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्द्भावना का विषय जाति,सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्द्भावना के लिए कार्य करूंगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्द्भावना शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बत्तौर मुख्य अतिथि के रूप में चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सभी ब्लाक कर्मचारियों को शपथ ग्रहण दिलाई। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रभारी व सहायक विकास अधिकारी कलाधर पाण्डेय, चित्रसेन सिंह एडीओ एजी, मैनुद्दीन एडीओ पीपी, ऐश्वर्या प्रजापति वरिष्ठ सहायक, जयवंत प्रकाश लेखाकार, अवनीश उपाध्याय लेखाकार, दशरथ कनिष्क लिपिक, राघवेंद्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ