चुनाव की दहलीज़ पर क्यों उठा मथुरा का मुद्दा? क्या कहती है गंगा जमुनी तहजीब वाली मथुरा की जनता?
मथुरा श्री कष्ण की जन्मस्थली है इसलिए सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सनातन संस्कृति से जुड़े लोगों के लिए आध्यात्म और आस्था का केंद्र भी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह विवादों का युद्ध क्षेत्र बन गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आहट से ठीक पहले मथुरा का मुद्दा गरमाने लगा.