लखनऊ : पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी के दिशा-निर्देशन पर अपराधियों की गिरफ्तारी में अव्वल पश्चिमी जोन पुलिस
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी के दिशा-निर्देशन पर अपराधियों की गिरफ्तारी में अव्वल पश्चिमी जोन पुलिस
बंद घरों की रेकी कर नकबजनी/चोरी करने के आदी तीन नफर शातिर अभियुक्तों को मय चोरी के सामान व नकदी सहित किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पाण्डेय के आदेशानुसार पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पश्चिमी क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धर पकड़ के अन्तर्गत बंद घरों में रेकी कर चोरी/नकबजनी करने वाले तीन नफर अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया ।
अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनुप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सआदतगंज द्वारा सूचना के आधार पर क्राइम टीम की मदद से चोरी, नकबजनी के घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन नफर शातिर अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला के निर्देशन में गठित टीम थाना प्रभारी सआदतगंज महेशपाल सिंह, उ0नि0 तौहीद अहमद, उ0नि0 जगदीश प्रसाद पाण्डेय, हे0का0 अजीजुल हसन, का0 मनोज शुक्ला, का0 आशीष तिवारी, का0 संजीव सिंह, डीसीपी पश्चिमी सर्विलांस सेल से उ0नि0 आलोक यादव, का0 नाहर सिंह, का0 विनय सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी, नकबजनी जैसी घटना कारित करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों 1. छोटू उर्फ शिवम उर्फ मैगी 2. अभिषेक गौतम उर्फ शिवम उर्फ टीटू 3. टेनी गुप्ता को सूचना के आधार पर चेकिंग/नाकाबन्दी के दौरान गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से 7 जोडी पायल सफेद धातु, दो अंगूठी, एक जोडी कान का झाला, दो चेन, सात सिक्के सफेद धातु, चार जोडी विछिया, एक नाक की कील, एक मंगलसूत्र लाकेट, 13000 रू0 नकद, एक अदद गाडी सं0 यूपी 32 बीक्यू. 9305 भी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा बंद घरों की रेकी कर कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था । तीनों अभियुक्तों को सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ