लखनऊ : पश्चिमी जोन पुलिस एवं अन्य विभाग आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय

पश्चिमी जोन पुलिस एवं अन्य विभाग आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय
‼️डीसीपी पश्चिमी द्वारा आगामी त्यौहार स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पश्चिमी जोन के सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी/प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर त्यौहार के दौरान उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया ‼️
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर कोविड-19 संक्रमण के दौरान शासन द्वारा जारी की गई गाईड लाइन के अनुसार उनकी जिम्मेदारीयों से अवगत कराते हुए आगामी त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न कराने निर्देशित किया गया ।
मीटिंग के दौरान अन्य अधिकारीगण एडीसीपी श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग आई.पी. सिंह, चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, बाजार खाला अनूप कुमार सिंह,  सुशील कुमार सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट), एसीएमओ लखनऊ डा. सईद अहमद, अमित कुमार (नगर निगम), डा0 सुनील रावत (नगर स्वास्थ्य अधिकारी), इ0 आर.के मौर्या, महेश सिंह (पी.डब्लू.डी.), के. एस. ए. शाह (ए.आर.ओ. लखनऊ), उमाकान्त सिंह (ए.ई. सेतु निगम), ओ.पी. सिंह, रामकैलाश (जल कल विभाग), रामलखन (एलआईयू), राजीव वर्मा (सूचना विभाग) एवं अन्य़ विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे ।
मीटिंग में आगामी त्यौहारों के दौरान कोविड – 19 के दृष्टिगत जारी गाईडलाईन प्रचार प्रसार किया जाये एवं पालन कराया जाए । तथा लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए डीसीपी पश्चिमी द्वारा सभी विभाग के प्रतिनिधियों से निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया । सभी प्रकार के जुलूस, मजलिस प्रतिबन्धित किये गये है ।
1- नगर निगम – इमामबाडों के आस-पास व मुस्लिम वाहुल्य क्षेत्रों में साफ सफाई, सेनेटाईजेशन, खराब स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराये जाने, सार्वजनिक स्थानों से आपत्तिजनक वैनर पोस्टर हटाने तथा आवारा पशुओं एवं अन्य घूमन्तु जानवरों को पकडने हेतु निर्देशित किया
2- लेसा – त्यौहार के समय निर्वाध आपूर्ति ।
3- मुख्य चिकित्साधिकारी – कोविड -19 के दृष्टिगत हॉट स्पॉट व अन्य स्थानों पर टीम द्वारा सेम्पल कलेक्शन, एम्बुलेन्स सुविधा पर चर्चा की गई ।
4- लोक निर्माण विभाग – सड़कों की मरम्मत कराना
5- जल संस्थान – निर्वाध जल की आपूर्ति किया जाना
6- सूचना विभाग – कोविड – 19 के दौरान केन्द्र/राज्य द्वारा जारी किये गयी गाईड लाईन, मुस्लिम धर्मगुरूओं द्वारा जारी अपील का प्रचार-प्रसार कराना
7- मुख्य अग्निशमन अधिकारी – अग्निशमन के वाहनों का व्यवस्थापन करना ।
8- यातायात विभाग – यातायात/डायवर्जन, वैरियर प्वाइंटों की व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखना ।
9- सेतु निर्माण विभाग – निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु के निर्माण सामग्री को व्यवस्थित कराये जाने तथा आवागमन योग्य बनाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई ।
10-  सीसीआर विभाग – संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई ।
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर टीम की भावना से कार्य किया जाए जिससे कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा सके
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: