लखनऊ : ग्राम शेखुवापुर अव्यवस्थाओ के भेंट चढ़ा,जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामी
ग्राम शेखुवापुर अव्यवस्थाओ के भेंट चढ़ा,जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामी

बहराइच।अंधेर नगरी चौपट राजा।जी हां ये कहावत तो अवश्य सुनी होगी आपने।जिले में एक तरफ कोविड का कहर तो दूसरी ओर बाढ़ की विभीषिका।इन सबसे इतर पंचायत जिले के गांवों में प्रधानो ने कागज़ पर काम दिखा कर रुपये ऐंठ लिए है जबकि धरातल सब शून्य है।

जी हां हम बात कर रहे विकास खण्ड चित्तौरा अंतर्गत ग्राम शेखुवापुर में नाली न होने से गाँव के रास्तों पर जलभराव की समस्या है।बताते चले कि ग्रामीणों का कहना है कि गाँव मे लगभग प्रत्येक रास्ते पर जल भराव हैं जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से गाँव भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है पर विडम्बना कहे या कुछ और कोई ध्यान देने वाला नही है | ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई है पर अधिकारी मौन हैं किसी प्रकार का उत्तर अभी तक नही प्राप्त हुआ है। इससे ग्रामीणों में काफी रोष हैं जहाँ सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही हैं वही धरातल पर बैठे जिम्मेदार अपना कर्तव्य निर्वहन नही कर रहे हैं। सभी ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का आग्रह किया है |
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ