Lucknow-Vidhan Sabha-सपा विधायकों ने विधान सभा कैम्पस में किया प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी घटना पर पोस्टर के ज़रिए निशाना साधा पोस्टर में घटना में इस्तेमाल हुई थार जीप को दिखाया
एक दूसरी जीप में सीएम योगी को दिखाया गया किसानों के ऊपर जीप चलाते हुए पोस्टर लहराया गया सपा एमएलसी राजेश यादव ने कार्टून पोस्टर बनाकर सरकार पर साधा निशाना गृह राज्य मंत्री अजय मिस्र की बर्खस्तगी की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(लखनऊ से राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !