लखनऊ नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने निकायो में बनाए गए रैन बसेरो की व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा की
ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई न सोए, इसकी सतत निगरानी की जाए
सभी स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों में बेसहारा, निराश्रित व गरीबों के रुकने की हो समुचित व्यवस्था की जाय शेल्टर होम की जानकारी के लिए बड़े शाइनेज लगवाएं जाएं, इसमें संचालक का नाम व नम्बर भी हो
अस्पतालो,मेडिकल कलेजो, बस व रेलवे स्टेशनो के आसपास रैन बसेरा जरूर बना हो
लोगों को सुकून मिले,सभी रैन बसेरा साफ-सुथरे व्यवस्थित एवं सुंदर बने हो लोग सड़कों, फुटपाथों व खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो, इसके लिए सभी निकायों में रैन बसेरा शीघ्र संचालित किए जाएं
रैन बसेरा के संचालन एवं व्यवस्था में स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थाओं आमजन एवं व्यापार मंडलों के सदस्यों का भी सहयोग ले
मंत्री ए के शर्मा ने सफाई कर्मियों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े देने एवं रैन बसेरो की व्यवस्था के लिए आमजन से मदद की अपील की
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन,लखनऊ से राघवेंद्र सिंह सीनियर रिपोर्टर