Lucknow : यूपी के IAS एवी राजा मौली प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त. यूपी के गृह सचिव, 2003 बैच के IAS हैं एवी राजा मौली. प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश के लिए कार्यमुक्त किए गए.
यूपी के IAS एवी राजा मौली प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त. यूपी के गृह सचिव, 2003 बैच के IAS हैं एवी राजा मौली. प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश के लिए कार्यमुक्त किए गए. एवी राजा मौली को 3 वर्ष के लिए आंध्र में प्रतिनियुक्ति मिली. यूपी सरकार ने एवी राजा मौली को कार्यमुक्त कर दिया है.
राजा मौली आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं व CM नायडू के करीबी हैं. CM चंद्रबाबू नायडू के चहेते अफसरों में माने जाते हैं मौली. 2015 में जब नायडू CM थे तब भी मौली को साथ ले गए थे. तब एवी राजा मौली मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए थे. इस बार भी उन्हें महत्वपूर्ण पद पर तैनाती मिलने की संभावना
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़