लखनऊ : थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में नशीला पदार्थ बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय थाना हरैया
थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में नशीला पदार्थ बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय थाना हरैया
हरैया* दिनांकः- 21.08.2020
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देशन के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री आर0के0 सिंह के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष श्री सर्वेश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमाकांत यादव मय हमराही कर्मचारी के मुखबिर की सूचना पर तेनुआ पुल के नीचे से रवि चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान सा0 खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया जनपद बस्ती के कब्जे से एक सफेद डिब्बे में 20 पुडिया कुल 64 ग्राम व एक बंडल में 5 पुडिया कुल 18 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर एल्प्रोजलम बरामद हुआ जिसके अधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध थाना हर्रैया पर मु0अ0सं0 191/ 2020 धारा 8/22 NDPS Act एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभिक्युक्तग को समक्ष मा0 न्यायालय जनपद बस्ती प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वालो का विवरणः-
1 *.उ0नि0 रमाकंत यादव
2 *का0 तेज प्रकाश मौर्य
थाना हर्रैया जनपद बस्ती
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ