लखनऊ : चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सहावर सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर मैं हुई चोरी एसपी सुशील घू्ले के निर्देश चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार के नेत्र में टीम गठित की गई जिसमें अभियुक्त जय सिंह पुत्र हुकुम सिंह राजीव पुत्र चंद्रपाल विपिन पुत्र पूरन सिंह निवासी गण ठठेरपुर कादरवारी थाना सोरों उपरोक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर थाना हाजा क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर से पहले तिराए के पास सड़क के किनारे उपरोक्त को मुकदमा से संबंधित मय माल गिरफ्तार कर जेल भेजा टीम में थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव एसआई छविनाथ सिंह विनीत चौहान वीरेंद्र सिंह श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ