लखनऊ : थाना वज़ीर गंज अंतर्गत बारूद खाना में रईस नामक व्यक्ति की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का काम चल रहा था
थाना वज़ीर गंज अंतर्गत बारूद खाना में रईस नामक व्यक्ति की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का काम चल रहा था बिल्डिंग मे काम कर रहे सोनू गुप्ता नाम के मज़दूर के सीने के पास घुसा लोहे का सरिया,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू गुप्ता को हस्पताल मे कराया भर्ती मज़दूर की हालत गंभीर।