Lucknow -उत्तरप्रदेश सरकार ने रोज़गार मांगने वालों पर लाठियां चलवाई !
Lucknow -उत्तरप्रदेश सरकार ने रोज़गार मांगने वालों पर लाठियां चलवाई !उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार युवाओं के साथ बहुत गलत कर रही है।
सरकार ने रोज़गार देने का झूठा प्रचार किया, लेकिन जब युवा अपना हक मांगने जाते हैं तो उनको मारा-पीटा जा रहा है। शिक्षक भर्ती में समाजिक न्याय के प्रावधानों को सही ढंग से लागू किए जाने की मांग कर रहे युवाओं को पीटा गया। खबरों के अनुसार महिलाओं के पेट में लात मारी गई। एक अभ्यर्थी ने आहत होकर गोमती में छलांग लगा दी। रोज़गार का झूठा प्रचार तो जारी है, लेकिन रोज़गार मांगने वालों पर लाठियां चलाई जा रही हैं। महिला अभ्यर्थियों को निर्ममता से पीटा गया। यूपी के युवा इस चरित्र को देख रहे हैं।मुख्यमंत्री जी ये सब बंद करिए। युवाओं की बात सुनिए, वरना उप्र के युवा आपको अपनी ताकत का अंदाज़ा करवायेंगे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !