लखनऊ–आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ०कल्बे सादिक के बेटे ने दिया महमूद प्रचा के खिलाफ बयान,
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ०कल्बे सादिक के बेटे ने दिया महमूद प्रचा के खिलाफ बयान,
कल्बे हुसैन ने बीते दिनों हुई हथियारों के लाइसेंस को लेकर ट्रेनिंग पर जताई आपत्ति ,
कल्बे हुसैन बयान–
ये ट्रेनिंग किसी भी हालत में हमे स्वीकार नही है-
न तो मज़हब में नफरत की इजाज़त है और न तो समाज इसको स्वीकार करता है–
आज अल्पसंख्यको खासकर मुस्लिम समुदाय के नौजवानों को कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और शिक्षा की ट्रेनिंग की ज़रूरत है-
दुनिया भर में मुसलमान हथियारों के कारण ही बदनामी का दंश झेल रहे है-
हिंदुस्तान जो की अमन का देश है इसलिए यहाँ इस तरह की नफरत के लिए कोई जगह नही होनी चाहिए-
जो लोग समाज मे हथियारों के प्रति लोगो को ट्रेनिंग जैसी बात कर रहे है उनके लिए मेरा यह कहना है की वो सरहद पर उन देशों में चले जाए जहा युवा हथियार में अपना भविष्य खोजते है-
मुस्लिम जागृति मंच के अध्यक्ष होने के नाते मैं इस कृत्य की कड़ी निन्दा करता हु-
केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करता हु की इस तरह से समाज मे नफरत बाँटने वाले कृत्य करने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई करे-