Lucknow: मृतकों के परिजन स्वयं ही लकड़ियां ला रहें हैं,…
लखनऊ में बेड और ऑक्सीजन तो दूर की बात लखनऊ के बैकुंठ धाम पर लकड़ी तक खत्म हो गई है
लखनऊ नगर निगम के नकारा अफसरों ने तबाही मचा दी है बैकुण्ठ धाम से गाड़ियां उठवाने वाले अपना काम भूल गये मरने के बाद, शव , लकड़ियों की बाट जोह रहें हैं- मृतकों के परिजन स्वयं ही लकड़ियां ला रहें हैं, इस बदइंतजामी की हद्द हो गई।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !