लखनऊ : लखनऊ सड़को पर पड़ा कूड़े का अंबार लोगो को हो रही दिक्कत
लखनऊ सड़को पर पड़ा कूड़े का अंबार लोगो को हो रही दिक्कत
सड़कों पर बने कूड़ा घर बढ़ा रहे हैं डिजिटल इंडिया की शान
*पीएम मोदी ने दिया देश को एक नया नारा “गंदगी छोड़ो भारत”*
उसके बाद भी सड़क किनारे बने कूड़ा घर के बाहर बीच सड़क पर पड़ा रहता है कूड़ा
*जिसके कारण से लगता है जाम आने जाने वाले वाहन चालकों को होती है दिक्कत*
जो नए कूड़ा घर बनाए गए हैं उनके अंदर भी कूड़ा ना डालकर सड़कों पर ही फेंका जाता है कूड़ा
*कुछ जगह ऐसी है जहां वीआईपी रहते हैं उन क्षेत्रों के कूड़ा घरों को पेड़ या फूल लगा दिए गए हैं*
मगर आम जनता आज भी इन परेशानियों का सामना कर रही है
*इतनी भयानक महामारी कोरोना वायरस जो फैलता जा रहा है*
उसके बाद भी योगी सरकार का नगर निगम आंख मूंद कर बैठे हुए हैं
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ