LUCKNOW :शिवपाल यादव के अस्पताल टेंडर पाम हॉस्पिटल में हुई महिला कर्मचारी की मौत !
शिवपाल यादव के अस्पताल टेंडर पाम हॉस्पिटल में हुई महिला कर्मचारी की मौत,अस्पताल परिसर के बेसमेंट में मिली संदिग्ध अवस्था मे नीलम साहिनी नाम की युवती*
*बीते 3 महीने से युवती कर रही थी अस्पताल में नौकरी,बलिया की रहने वाली थी मृतक युवती,परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप* *मां ने कहा कि बिटिया के साथ परिसर में की गयी जबरदस्ती, जिससे लड़की की हुई मौत,भाई ने बताया कि युवती के शरीर में कई चोट के निशान,हाथ, पैर, सर और पीठ पर कई चोट के निशान* *अस्पताल प्रशासन ने घर वालों से छुपाया मृतका के मौत की बात,अस्पताल प्रशासन ने मामले पर साधी चुप्पी,अस्पताल प्रशासन बेसमेंट में लगे सीसीटीवी को छुपाने में जुटा* *10 घंटे बीत जाने के बाद भी तहरीर के आधार पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा,परिजनों का मानना मामला दबाने की जा रही है कोशिश*
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !