लखनऊ : पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पांडेय के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली सफलता
पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पांडेय के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली सफलता

फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार लोंगों को नौकरी का झाँसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सहयोगी सचिवालय कर्मी अजय यादव गिरफ़्तार
जालसाज़ गिरोह ने अजय यादव के मकान में ले रखी थी पनाह
गिरोह कई ज़रूरतमंद लोंगों से करोड़ोंरुपये की कर चुका था जालसाज़ी
अपने रसूख़ का फ़ायदा उठा कर हरबार बच निकलता था
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ