लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नहीं सुरक्षित है महिलाएं बच्चियां आए दिन स्कूल के बाहर खड़े हो रहे हैं शोहदे
राजधानी लखनऊ में नहीं सुरक्षित है महिलाएं बच्चियां आए दिन स्कूल के बाहर खड़े हो रहे हैं शोहदे
कई बार एसएसपी लखनऊ ने चलाया अभियान बावजूद इसके स्थानीय पुलिस नहीं है सक्रिय
घटना होने के बाद जाती है स्थानीय पुलिस
शोहदों से बेटियां और अभिभावक है परेशान
लखनऊ के राजेन्द्र नगर, नाका कोतवाली नवयुग रेडियंस काॅलेज मेन गेट पर मनचलों का लगा रहता है जमावड़ा
स्कूली टाईम पर मनचलों का जमावड़ा, गार्ड की मौजूदगी में मनचलों का जमावड़ा, राजेन्द्र नगर में नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मामले से अभिभावक है परेशान
स्कूली प्रशासन की चुप्पी कर रहा मासूम बच्चियों के साथ अनहोनी का इंतजार
मुख्य गेट पर ही मनचले लगाते हैं गाड़ियां, फिर आंखों पर चश्मा, बालों को संवारते हुए गेट बंद होने तक चारों तरफ घूमते रहते हैं अपनी नज़र
स्कूली बच्चियाँ पर रहती है मनचलों की नजर, नजरें छुपाते बच्चियां बगल से स्कूल में करती है इंट्री
महिला अभिभावकों को भी करना पड़ता है शर्मिंदगी का सामना
स्कूल खुलने और बंद होने के समय पर लगता है जमावड़ा
इन्ट्री गेट के पास ही अतिक्रमण का भी है बोलबाला
दर्जनो ठेलो पर भी रहता है मनचलों का जमावड़ा, गेट के बाहर सकरा हो जाता रास्ता, बच्चियों को स्कूल में इन्ट्री करने में होती बहुत परेशानी, कभी कभी गिरते-उठते बच्चे स्कूल में करते हैं प्रवेश
शिकायत करने पर भी नही जागा स्कूली प्रशासन
स्कूली प्रशासन की चुप्पी कर रहा मासूम बच्चियों के साथ अनहोनी का इंतजार
कुछ समय पहले स्कूली बच्ची गेट से हुई थी गायब, पुराने लखनऊ के अभिभावक को प्रशासन ने सीसी टीवी दिखाने से किया था इंतजार
पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रशासन ने दिखाई थी सीसी टीवी फुटेज, तब मामला आया था सामने
स्कूल के आसपास नाका कोतवाली पुलिस भी रहती है नदारद, जिससे महिला अभिभावकों व बच्चियों को काफी होना पड़ता है परेशान।