लखनऊ ठाकुरंगज पुलिस ने लौटाई परिवार के चेहरे पर मुस्कान।
परिवार द्वारा थाना ठाकुरंगज पर दी गयी सूचना।
रोते बिलखते मां-बाप ने जताई थी अन्होनी की आशंका।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ठाकुरंगज राजकुमार ने तत्काल गुमशुदा किशोर की तलाश में लगाई पुलिस टीम।

24 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बालागंज चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह, SI मनोज कुमार सिंह वा हेड कॉन्स्टेबल निसार अहमद ने किशोर को सकुशल बरामद कर परिवार को किया सुपुर्द।
परिवार वालो ने अपने बेटे को पाकर ठाकुरंगज पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह – (राजू शर्मा) की रिपोर्ट !