लखनऊ : कोरोना महामारी मे अध्यापक विधालय पहुंचने मे लापरवाह
कोरोना महामारी मे अध्यापक विधालय पहुंचने मे लापरवाह
बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के विद्यालयों में इन दिनों जहां कोरोना महामारी में विद्यालय बंद और बच्चों को पुस्तक वितरण कर उन्हें घर पर पढ़ाई करने हेतु दिशा निर्देश जारी है तथा अध्यापको को विद्यालयों में आना आवश्यक दिशा निर्देश हैं विद्यालयों के अध्यापक अनुपालन ना करते हुए पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं आज टीम द्वारा आज प्रातः 10:21 पर जेठबनी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पर प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता अनुपस्थित थी। शिक्षामित्र उषा श्रीवास्तव उपस्थित रही यहां पर पाया गया कि बच्चे कुल 49 छात्र/छात्राओं पंजीकृत हैं तथा अभी सभी बच्चों को पुस्तक वितरण नहीं हो सकी हैं वही इसके पश्चात कमपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेठबनी टीम पहुंची जहां पर प्रधानाचार्य शीला श्रीवास्तव तथा सहायक अशोक कुमार तिवारी इंद्रा जयसवाल श्रद्धा शुक्ला वैभव जायसवाल सुनीता मिश्रा सुधा मिश्रा अर्चना आनंद नीतू कौशल तथा शिक्षामित्रों में राजेश कुमार द्विवेदी व अनीता पांडे सहित रुचि यादव अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित पाई गई यहां पर कुल 321 कुल छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिनमें 40 छात्र छात्राओं को नए प्रवेश हुए हैं अस्सी फीसदी बच्चों को पुस्तक वितरण की जा चुकी हैं तत्पश्चात आज टीम प्राथमिक विद्यालय रामसनेहीघाट पहुंची जहां पर प्रधानाचार्य प्रतिभा पटेल सहायक सरिता वर्मा शिक्षामित्र प्रतीक्षा तिवारी यहां पर कुल 72 बच्चे पंजीकृत पाए गए साथ ही जानकारियां भी दी गई कि दस फीसदी बच्चों को पुस्तक वितरण की जा चुकी हैं इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय कोडर जहां पर प्रधानाचार्य शशि भूषण सिंह अनुपस्थित रहे शिक्षामित्र पुष्पा तथा रसोईया 11:15 पर उपस्थित मिली यहां कुल बच्चों की संख्या 50 है जिनमें 8 नए बच्चों का प्रवेश लिया गया है साथ ही एमडीएम का खाद्यान्न बच्चों को वितरित कराया गया इसके पश्चात 11:56 पर प्राथमिक विद्यालय भुड़हेरी जहां पर प्रधानाचार्य आकांक्षा उपस्थित मिली सहायक नेहा यादव व शिक्षामित्र सुनील कुमार अनुपस्थित रहे प्रधानाचार्य ने बताया कि कुल छात्र छात्राओं की संख्या 149 है जिनमें 35 नए बच्चों को प्रवेश लिया गया है 80 फीसदी बच्चों को पुस्तक वितरण की गई हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आकांक्षा प्रधानाचार्य को बच्चों को पुस्तक वितरण करते हुए पाया गया है तथा विद्यालय की साफ सफाई व सौंदर्य बड़े ही अच्छे ढंग से कराया गया है जमीनी हकीकत तो यह है कि आज टीम द्वारा विकासखंड बनीकोंडर के शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा जहां छात्र छात्राओं को कोरोनावायरस के चलते विद्यालय में पढ़ाया जाना पूरी तरह पाबंद है तो वहां यह अध्यापक गण समय से ना तो विद्यालय पहुंचते हैं पहुंचते भी है तो कब विद्यालय से नदारद हो जाएं इनका कोई समय निर्धारित नहीं है वही खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह को आज ने निरीक्षण की जानकारी देते हुए यह पूछा कि विद्यालय के अध्यापकों पर कोई ऐसी पाबंदी नहीं है जो समय के अनुकूल विद्यालय क्यों नहीं पहुंचते हैं मायले को संज्ञान में लेकर श्री सिंह द्वारा कहा गया कि शीघ्र ही उनके द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर ऐसे अध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।