Lucknow STF-रूपया 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी चमन पुत्र गुरू चरन मुम्बई से गिरफ्तार

*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*

*प्रेस नोट संख्या- 297 दिनांक-29-09-2019*

*रूपया 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी चमन पुत्र गुरू चरन मुम्बई से गिरफ्तार।*

दिनांक 28-09-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला रूपये 25,000/-का पुरस्कार घोषित अपराधी चमन पुत्र गुरूचरन को मुम्बई से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*

*चमन पुत्र गुरूचरन निवासी मितावली थाना कोतवाली नगर, एटा।*

(हाल पता काली बस्ती झुग्गी नं0 12 कृष्णा कालोनी उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली)

बरामदगीः

1- एक आधार कार्ड।

2- रू0 350/ नकद।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या करने, बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेषल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त क्रम में श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ के निर्देशन में श्री श्याम कान्त, पुलिस उपाधीक्षक, के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करके अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना कोतवाली, कासगंज क्षेत्र में वर्ष 2018 में घटित हुयी सामूहिक बलात्कार की घटना, जिसके सम्बध में थान कोेतवाली, कासगंज पर मु0अ0सं0 05/2018 धारा- 376 डी/504/506 भादवि में नामजद एक अभियुक्त चमन पुत्र गुरूचरन निवासी मितावली थाना कोतवाली नगर, एटा हाल पता काली बस्ती झुग्गी नं0 12 कृष्णा कालोनी उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली जोकि वर्ष 2018 से ही निरंतर फरार चल रहा है तथा उस पर रू0 25,000/- पुरस्कार भी घोषित है, वर्तमान में नवी मुम्बई में मजदूरी का कार्य कर रहा हेै, इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा की टीम दिनांक 25-09-2019 को उक्त फरार/पुरूस्कार घोषित अपराधी की तलाश में मुम्बई रवाना हुई। नवी मुम्बई पहुॅचकर टीम द्वारा उत्तर प्रदेश तथा उसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के कार्य करने के स्थलों को चिन्हित करके उपलब्ध जनशक्ति से ही क्षेत्र की सघनता से छानबीन शुरू कर दी गयी। टीम द्वारा अल्प समय में विकसित किये गये क्षेत्रीय अभिसूचना तंत्र के अनुसार कस्बा उल्वा सेक्टर-3 गांव मोरवे थाना एन0आर0आई0 जनपद रायगढ़ नवी मुम्बई मंे अभियुक्त चमन पुत्र गुरू चरन के हुलिये के एक व्यक्ति के मजदूरी का कार्य करने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम दिनांक 28-09-2019 को उक्त स्थान पर पहुॅची तथा क्षेत्र में सम्भावित जगहों पर तलाश करने लगी, कि तभी साई मन्दिर के पास एक व्यक्ति मजदूरी करता हुआ दिखाई दिया। मुखबिर द्वारा उसकी पहचान जनपद कासगंज से रू0 25,000/- पुरूस्कार घोषित अपराधी चमन पुत्र गुरूचरन निवासी मितावली थाना कोतवाली नगर, एटा हाल पता काली बस्ती झुग्गी नं0 12 कृष्णा कालोनी उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली जोकि वर्ष 2018 से ही निरंतर फरार चल रहा है, के रूप में की गयी। जिस पर टीम द्वारा तत्काल ही उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया। अभियुक्त के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की सत्यता प्रमाणित हो गयी। अभिरक्षा में लिये गये रू0 25,000/- पुरस्कार घोषित अभियुक्त चमन पुत्र गुरूचरन के पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी ।

अभियुक्त चमन पुत्र गुरूचरन निवासी मितावली थाना कोतवाली नगर, एटा का आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 05/18 366,376 डी,504,506 भादवि कोतवाली कासगंज

2 299/18 174ए भादवि कोतवाली कासगंज

पूछताछ पर अभियुक्त चमन पुत्र गुरूचरन निवासी उपरोक्त ने बताया कि वह मितावली थाना कोतवाली नगर, एटा का मूल निवासी है तथा काली बस्ती झुग्गी नं0 12 कृष्णा कालोनी उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली में रह रहा था। चमन पुत्र गुरूचरन ने स्पष्ट करते हुये बताया कि वह थाना कोतवाली जनपद कासगंज से मु0अ0सं0 05/2018 धारा- 366/376डी/504/506 भादवि में वर्ष 2018 से वाॅछित चल रहा था। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये वह तभी से ही नवी मुम्बई मे रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। अभियुक्त चमन पुत्र गुरू चरन ने यह भी बताया कि वर्ष 2008 में थाना उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली में बलात्कार के एक मामले में उसे सजा हुयी थी। जिसे काटकर वह वर्ष 2016 में जेल से बाहर आया था। अभियुक्त की उक्त स्वीकारोक्ति की तस्दीक थाना उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली से की जा रही हेै।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को थाना कोतवाली, कासगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2018 धारा 366/376डी/504/506 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।