Lucknow STF-अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सदस्य को किया गिरफ्तार
*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*
प्रेस नोट संख्याः 299, दिनांकः 30.09.2019
*अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को 25 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ (डोडा) के साथ एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार।*
दिनांकः 30-09-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को, अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ (डोडा) की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा (25 क्विंटल, मूल्य लगभग 35 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- मतीउल्लाह पुत्र इमामी उल्लाह, निवासी फर्रखपुर, थाना-फरीदपुर, बरेली।
बरामदगीः-
1- मादक पदार्थ डोडा (25 क्विंटल मूल्य लगभग 35 लाख रूपये)
2- 01 डीसीएम 06 टायरा (HR 55 N 4996)
3- 01 अदद मोबाईल फोन।
4- रूपये 570/- नगद।
विगत दिनों एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को, रांची (झारखण्ड) से अवैध मादक पदार्थों की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मे श्री अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक, के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है, जिसके द्वारा अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाकर विक्रय किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वसनीय स्रोतों से सूचना प्राप्त की गयी, कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक गिरोह, जो झारखण्ड से लेकर उत्तर प्रदेष तक सक्र्रिय है, के द्वारा ट्रक में अवैध मादक पदार्थ (डोडा) की खेप वहाॅ से अलग-अलग जगहों पर भेजी जाती हैं और आज एक ट्रक मादक पदार्थ (डोडा) लेकर जनपद बरेली जाने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की एक टीम उप निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में जनपद बरेली जा रहे अवैध मादक पदार्थ से लदी ट्रक को नानकगंज तिराहा थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई के पास उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह माल रांची झारखण्ड के रितेश से लेकर अकरम व अनीश निवासी आंवला, जनपद बरेली को दिया जाना था, ये लोग अपने क्षेत्र में ऊँचे दामों में फुटकर में बेचते है। उसे एक चक्कर का भाड़ा रू0 35,000/- मिलता है। इस सम्बन्ध में छानबीन/सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है।