यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट को थाना ख़ैरतल क्षेत्र, अलवर राजस्थान से *11 साल से वांछित चल रहे 50,000 रुपये के इनामिया राकेश पुत्र उदंना उर्फ उदयभान निवासी आजादनगर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद* को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। राकेश पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी से 2008 से गैंगस्टर के मुक़दमे में वांछित चल रहा था इसी मुक़दमे में इस पर पीलीभीत से 50,000रुपये का ईनाम घोषित हो रखा था। राकेश अपने गैंग के साथ राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में लूट व चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है । राकेश को थाना सुनगढ़ी पीलीभीत में दाख़िल कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।