Lucknow STF-*अवैध शराब बनाने/तस्करी करने वाले गैंग के 06 सदस्य को अवैध शराब बनाने के गोदाम में छापा
*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*
*प्रेस नोट संख्याः 292, दिनाॅक 24-09-2019*
*अवैध शराब बनाने/तस्करी करने वाले गैंग के 06 सदस्य को अवैध शराब बनाने के गोदाम में छापा मारकर लगभग 30 लाख रूपये की अवैध शराब के साथ लखनऊ से किया गया गिरफ्तार।*
दिनांक 24-09-2019 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद लखनऊ में पंजाब व हरियाणा प्रदेशो से शराब मंगा कर अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 06 सदस्यों को 830 पेटी तैयार शराब एवं अवैध शराब तैयार करने के अन्य सामान सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1- सुनील कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद, निवासी रनापुरा, बाराबंकी।
2- फैजान खान पुत्र फिरोज अहमद, निवासी जासेपुर, हैदरगढ, बाराबंकी।
3- मो0 सिराज पुत्र मो0 हाफिज, निवासी बैती, थाना शिवगढ, रायबरेली।
4- अमरदीप पुत्र रामशंकर, निवासी बैटी, गोसाईगंज, लखनऊ।
5- अरविन्द कुमार पुत्र रामनरेश निवासी राजकोट, थाना रिजोर, एटा ।
6- आशीष पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी रनापुर, हैदरगढ, बाराबंकी ।
*बरामदगीः-*
1- देशी शराब 840 पेटी (1 पेटी में 48 अदद शीषी, कुल 40,320 शीषी) (Bombay special whisky,Mohali, Punjab)
2- रैपर/लेवल विंडीज ब्रान्ड, बरेली रोड, रामपुर B.no.1085-07/19I2b कुल 27,800 अदद।
3- ढक्कन हरे रंग के 8,750 अदद, व लाल रंग के 1800 अदद।
4- बोलेरो यूपी 32 जीएल 9386
5- कैंटर (ट्रक 06 टायरा) बन्द लोहे की बॉडी का पीबी 13 एडब्लू 9390।
6- 07 अदद मोबाईल फोन।
7- रू0 3060/- नगद।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में शराब बनाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिस पर श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा इन गिरोहों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
एस0टी0एफ0 टीम को विश्वस्त सूत्रों एवं मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद लखनऊ के थाना क्षेत्र गोसाईगंज, क्षेत्र में अन्य राज्यों से अवैध शराब मंगाकर यूपी निर्मित अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है, इस सूचना क्षेत्र में जाकर भौतिक रूप से विकसित किया गया तथा पाया कि नवीन कुमार जायसवाल द्वारा अपने जानने वाले व्यक्ति बिक्कू के नाम गोदाम ‘एग्रीमेन्ट’ कराकर उसमें अवैध शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस सूचना को जमीनी रूप से विकसित कर एसटीएफ की एक टीम उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 24.09.2019 को स्थानीय पुलिस साथ लेकर पहुंची। वहां मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर समय 14.30 बजे में दबिष दी गयी, जिसमें उपरोक्त 06 अभियुक्तों की सामान सहित गिरफ्तारी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तांे ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब बनाने का धन्धा काफी समय से करते आ रहे है जिसमें यह लोग पंजाब, हरियाणा, निर्मित देषी शराब (Bombay special whisky,Mohali, Punjab) कम दामों में मंगाकर यहां पर अपने गोदाम में उसके रैपर होलोग्राम ढ़क्क्न हटाकर उ0प्र0 के विंडीज कम्पनी का होलोग्राम, बारकोड आदि लगा कर नकली षराब तैयाकर सरकारी ठेकों के माध्यम से अवैध रूप से बेचते थे, जिससे दुगना धन प्राप्त होता था। आगे पूछताछ पर बताया कि हम लोगों को इस प्रकार प्रति पेटी पर लगभग 2000 से 2500 रूपये की बचत हो जाती है। इस माल को उनके द्वारा जनपद सुलतानपुर के शराब व्यवसायी के माध्यम से ‘सप्लाई’ किया जाता है।