Lucknow STF-*तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र आदि राज्यों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी एवं डकैती करने वाले गिरोह केे 04 सदस्य गिरफ्तार।*

*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*

*प्रेस नोट संख्याः- 300, दिनांक 30.09.2019*

*तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र आदि राज्यों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी एवं डकैती करने वाले गिरोह केे 04 सदस्य गिरफ्तार।*

दिनांक 30.09.2019 को एसटीएफ, उ0प्र0 को, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्यों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी एंव डकैती करने वाले गिरोह केे 04 सदस्यो को जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. आदित्य कुमार पुत्र जगबीर सिंह नि0 नंगला कटक थाना बी0बी0 नगर, बुलन्दशहर।

2. सुरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र स्व0 हरिदत्त शर्मा नि0 जगदम्बा बिहार वर्धमान कालोनी थाना कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर।

3. पंकज चैधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम मोटा कबूलपुर थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर।

4. मुनिराज रोजोरा पुत्र स्व0 बलराम सिंह, नि0 लाइन नं0-6 अमित ग्राम गुमानी वाला थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून।

बरामदगीः-

1- 03 सोने की अंगूठी।

2- 18 चाॅदी के बर्तन।

3- 01 बे्रजा गाडी नं0-यूपी-13 बीजे-7579

4- 01 इनोवा गाडी नं0-यूके-14 ए-0995

5- 05 अदद मोबाईल फोन।

6- 50,000/-रूपये नकद

एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को, पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड के रहने वालें अपराधियों द्वारा तेलंगाना, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश आदि राज्यो कें बन्द घरों में चोरी करने वालें गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एवं श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देश के अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।

अभिसूचना संकलन एवं विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद बुलन्दशहर, सहारनपुर एंव उत्तराखण्ड के रहने वालें अपराधियों द्वारा तेलंगाना, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश आदि राज्यों में चोरी एवं डकैती की बड़ी घटनाओं को अन्जाम दिया जा रहा हैं। उक्त आसूचना के दृष्टिगत कमिश्नरी साईबराबाद, तेलगांना की एस0ओ0टी0 से समन्वय स्थापित करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर द्वारा बताया गया कि अन्र्तराज्जीय डकैती/चोरी करने वालें गैंग के कुछ सदस्य हाॅल ही तेलंगाना, आन्ध्रदेश, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश आदि स्थानों पर चोरी की घटना को अन्जाम देकर लौटे हैं तथा चोरी किये गये माल एवं धनराशि का बटवारा करने के लिए सहारनपुर में इकठ्ठा होने वाले हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा संयुक्त रूप से संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि हम लोगों ने दिनंाक 27.08.2019 को हैदराबाद कमिश्नरी के थाना बाचूपअली क्षेत्र में 02 घटनाओं को अंजाम दिया गया व दिनाक 29/30-08-2019 को थाना थाजमपुर, जनपद काचीपुरम, तमिलनाडू क्षेत्र में तथा दिनाक 01.09.2019 को थाना नरसिंह कमिश्नरी साईबराबाद क्षेत्र में 01 घटना को अन्जाम देकर वापस आते समय थाना गौराबाजार, मध्य प्रदेश में 01 घटना को अन्जाम दिया। इन सभी घटनाओं में हमने ब्रेजा गाड़ी में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घटनाओं को अन्जाम दिया। उक्त बदमाशों द्वारा यह भी बताया गया कि वर्ष 2017 में थाना अमीनपुर, जनपद संगारेडडी तेलंगाना राज्य में उक्त बरामद इनोवा गाड़ी से चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया। हम लोग घटनाओं को अन्जाम देकर वापस आते थे और चोरी किये गये माल व धनराशि को आपस में बाट लेते थे। आज दिनांक 30.09.2019 को हम उक्त घटनाओं में चोरी किये गये जेवरात व पैसों के बटवारे के लिए सहारनपुर में सुरेन्द्र शर्मा के पास इकठ्ठे हुए थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। चोरी किये गये जेवरात में से कुछ जेवरात हम सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति को बेच चुके हैं तथा कुछ माल बचा हैं जो हम लोगों से बरामद हुआ हैं। शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना बाजूपअली साईबराबाद कमीश्नरेट पर मु0अ0सं0 440/2019 धारा 454/380 भादवि, मु0अ0सं0 441/2019454/380 भादवि, थाना नारसिंह साईबराबाद कमीश्नरेट पर मु0अ0सं0 601/2019 धारा 454/380 भादवि तथा थाना गोैराबाजार, मध्यप्रदेश में मु0अ0सं0 202/2019 धारा 454/380 भादवि, थाना थाजमपुर जनपद काचीपुरम, तमिलनाडू में अ0सं0 295/2019 धारा 454/380 भादवि, थाना अमीनपुर जनपद संगारेडडी, तेलंगाना में अ0सं0 183/2017 धारा 454/380 भादवि पंजीकृत हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही तेलंगाना एस0ओ0टी0 द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: