लखनऊ : ड्रामाई अंदाज़ में सपा के यूथ विंग्स का प्रदर्शन
ड्रामाई अंदाज़ में सपा के यूथ विंग्स का प्रदर्शन
ना लाठी चली ना डंडा फिर भी चमकने को अपनाया फंडा
कोई लेटा जमीन पर तो कोई हुआ अर्ध नंगा
जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने यूथ के साथ शालीनता से किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन
निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मन्नू कुरैशी व उनकी टीम प्रदर्शन में नहीं दिखी
मुरादाबाद:अखिलेश यादव जिन पर सबसे ज़्यादा नाज़ करते हैं वह हैं उनकी यूथ विंग्स की युवा शक्ति! लेकिन यह युवा शक्ति अपने नेता की उम्मीदों पर कितनी खरी है उसकी बांदगी आज हम आपको दिखा रहे है केवल जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने गंभीरता से प्रदर्शन भी किया और ज्ञापन भी दिया लेकिन निवर्तमान सपा छात्र सभा के फरीद मलिक और छात्र सभा में उनके प्रतिद्वंदी असलम खान आदि ने सोशल मीडिया पर चमकने को फोटो सेशन किया जिसमें ड्रामाई प्रदर्शन कर अर्धनग्न होकर फोटो खींची और वायरल कर दी ताकि सोशल मीडिया पर वाह वाही मिल सके और वह फिर पद पाने में सफल हो यही हाल यूथ ब्रिगेड के कामिल मंसूरी और युवजन सभा के ज़ुबैर असद का रहा वह दोनो भी सड़क पर लेट गए जबकि वहां उनको कोई रोकने टोकने वाला नहीं था कोई पुलिस वाला नहीं था किसी ने रोका नहीं टोका नहीं लेकिन इनको तो बस ड्रामा करके फोटो खींचना है और सोशल मीडिया पर डालना है कमोबेश यह स्थिति आज देखने को मिली।
आज के प्रदर्शन की खास बात यह रही कि नि0 महानगर अध्यक्ष मन्नू कुरैशी व उनके साथी कहीं नहीं दिखे लेकिन जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने एक अनुशासित अध्यक्ष की तरह ज्ञापन दिया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ: