लखनऊ : विवेक तिवारी हत्याकांड में संदीप कुमार को मिली जमानत
प्रशांत को उकसाने के नही मिले साक्ष्य,हाईकोर्ट ने दी जमानत
प्रशांत को हत्या के लिए उकसाने के नही मिले साक्ष्य
साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट ने दी संदीप को जमानत
विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले में दूसरे पुलिस वाले संदीप कुमार ने डाली बेल एप्लिकेशन।
माननीय न्यायमूर्ति श्री दिनेश कुमार सिंह ने सरकारी वकील की सारी बहस को किया खारिज।
कल्पना के वकील ने बहुत ज्यादा बेल का विरोध किया। जज से हुई तीखी बहस।
जज ने कहा ट्रायल में तय करिए जो करना है। प्रशांत चौधरी ने गोली मारी है उसके खिलाफ जो करना है करो।
कोई सबूत नही इसकी द्वारा हत्या करने या प्रशांत को उकसाने के लिए।
माननीय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने संदीप कुमार को दी बेल