लखनऊ : कैसरगंज के पारले चीनी मिल मे 102 व सुतौली मे 19 लोगों के लिए गये सैम्पल
कैसरगंज के पारले चीनी मिल मे 102 व सुतौली मे 19 लोगों के लिए गये सैम्पल
बहराइच।सीएचसी कैसरगंज की ओर से प्राथमिक विद्यालय सुतौली मे कोविड-19 की जांच के लिए भेजी गयी टीम ने ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा सैंपल भी लिए। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही साथ उन्हे कोविड-19 से बचाव के लिए उपाय भी बताए गये।ग्राम सुतौली मे सीएचओ हरिकेश सिंह गुर्जर के नेतृत्व मे 19 ग्रामीणों का सैम्पल लिया गया। पारले चीनी मिल परसेण्डी में 102 लोगो को कोरोना जांच की गयी। डा0 रूचिन ओझा, डा0 रागिनी सिंह, के नेतृत्व में गयी टीम ने एल0टी0 एस0 के0 श्रीवास्तव, एल0ए0 नन्दलाल गुप्ता,ने 102 लोगो के सैम्पल लिए तथा उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियो के बारे मे बताया । डा0 रूचिन ओझा ने ग्रामीणों को बताया कि अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें साथ ही साथ हाथों को भी अच्छी तरह से साबुन से धोये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सावधानियाँ रखकर ही हम कोरोना पर विजय पा सकते है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ