Lucknow : वायु गुणवत्ता प्रबंधन एवं दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकथाम की समीक्षा बैठक
#डॉ०अरुण_कुमार_सक्सेना #वायु_गुणवत्ता_प्रबंधन
लखनऊ 20 अक्टूबर 2023 आज मा०केंद्रीय मंत्री वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन श्री Bhupender Yadav BJP जी अध्यक्षता में वायु गुणवत्ता प्रबंधन एवं दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकथाम की समीक्षा बैठक में लखनऊ से VC के माध्यम से जुड़ा।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर चर्चा हुई। यशस्वी मा०प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी व मा०मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath द्वारा भारतवासियों में पर्यावरणीय अनुकूलन जीवन शैली को अपनाने का एक जन अभियान चलाया गया है, जो हमारी प्राचीन परंपराओं और मूल्यों पर आधारित है। मेरा यह मानना है कि ‘मिशन लाइफ’ वायु प्रदूषण की समस्या के निदान में भी मील का पत्थर साबित होगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़