Lucknow : F.I Tower में रहने वालों ने LDA का किया विरोध
लखनऊ विकास प्राधिकरण पर नियमों के विरुद्ध कार्यवाई का लगाया आरोप
कल जिन लोगों को कोर्ट से मिला था स्टे उन्हें छोड़ अन्य लोगों पर गिरी LDA की गाज
मामला कोर्ट में चल रहा था उसके बाद भी बिना प्रतीक्षा के तोड़फोड़ शुरू कर दिया : F.I. Tower निवासी
आज छुट्टी का दिन था फिर भी सुबह 7 बजे ही दर्जनों मज़दूर के साथ पहुंचा LDA : F.I. Tower निवासी
अचानक शुरू हुई कार्यवाई से बुज़ुर्ग की तबियत बिगड़ी : F.I. Tower निवासी
LDA के टीम ने सब कुछ बहुत जल्दबाज़ी में किया : F.I. Tower निवासी
बिना कोर्ट के फैसले के इन्तिज़ार के LDA ने कई फ्लैट तोड़ दिया : F.I. Tower निवासी
LDA की कार्यवाई के दो घंटे बाद कोर्ट से मिल गया थी राहत जिसका अब क्या फायदा ? : F.I. Tower निवासी
अगर LDA दो घंटे कोर्ट का इन्तिज़ार कर लेता तो हमारा घर बच जाता : F.I. Tower निवासी
26 साल पहले जब टावर बना था तब से अब तक कहां था LDA : F.I. Tower निवासी
सुबह से लेकर कोर्ट का आर्डर आने तक लगभग आधा दर्जन फ्लैट पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाई : F.I. Tower निवासी
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन