लखनऊ : बाढ़ ग्रस्त लोगों को मिली राहत सामग्री ग्रामीणों में खुशी की लहर
बाढ़ ग्रस्त लोगों को मिली राहत सामग्री ग्रामीणों में खुशी की लहर
कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा का जितुआपुर गांव पिछले एक पखवारे चारो तरफ से पानी से घिर गया था। जानकारी होने के बाद भी स्थानीय लेखपाल की लापरवाही के चलते इस गांव को मैरूड की सूची में शामिल नहीं किया गया था। जिससे गांव वालों को राहत सामग्री नहीं मिल पा रही थी। भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय की अगुवाई में गांव वालों ने सांसद हरीश द्विवेदी से अपनी पीड़ा बताया। सांसद ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार सदर पवन कुमार जायसवाल को निर्देशित किया कि मामले को जांच कर गांव वालों का नाम शामिल करवाकर इन्हें तत्काल इस योजना का लाभ दिलवाया जाए। रविवार को जितुआपुर गांव वालों को राहत सामग्री मिलते ही सबके चेहरे खुशी से खिल उठे।
जितुआपुर गांव निवासी अनिल, राजिंदर, राम खेलावन, याकूब, नन्दू , राम उजागिर, पीताम्बर, सिकन्दर, राजकुमार सहित तमाम लोगों ने सांसद हरीश द्विवेदी व भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ