लखनऊ : महादेवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रवि सोनकर ने किया लोकार्पण
बस्ती। महादेवा विधायक रवि सोनकर ने बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल के साथ बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंगेरवा यादव का पुरवा के नव निर्मित किचन कम स्टोर और विद्यालय भवन के वृहद मरम्मत, सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण किया। उन्होने कोरोना संक्रमण को देखते हुये छात्रों की अनुपस्थिति के कारण अभिभावकों में निःशुल्क पुस्तक और खाद्यान्न प्राप्ति हेतु अधिकार पत्र का वितरण करने के साथ ही विद्यालय परिसर में सहजन, एकजोरा, चांदनी आदि के पौधों को रोपित किया।विधायक रवि सोनकर ने कहा कि कोरोना संकटकाल अभिभावकों के खातों में धन भेजने के साथ ही राज्य सरकार निःशुल्क खाद्यान्न एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करा रही है। शिक्षक पूरी तैयारी रखें जिससे जब विद्यालय खुले तो छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके, कहा कि छात्रों को गृह अध्ययन के लिये प्रेरित किया जाय। विधायक रवि ने विद्यालय परिसर में पर्यावरण के क्षेत्र में किये गये प्रयाासों की सराहना किया। प्रधानाध्यापिका मालती देवी, सहायक अध्यापक सुखराम यादव ने विधायक रवि सोनकर को विद्यालय के स्थिति से अवगत कराते हुये आभार व्यक्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने विद्यालय के विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान जैसराम ने विद्यालय में इण्टरलाकिंग कराने की घोषणा किया।कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये डा. शिव प्रसाद, अभिषेक यादव, विजय वर्मा, सुभाष चौहान, प्रेमचन्द्र, श्याम रतन यादव, हनुमान, प्रेमादेवी, विन्दू आदि उपस्थित रहे।