लखनऊ : राम जानकी मार्ग गौसपुर में गड्ढे दे रहे हैं दुघर्टना की दावत
*कई जगह बरसात से टूट चुकी सड़क, नही हो रही मरम्मत राहगीर गिरकर होते हैं चोटिल।
कलवारी बस्ती। राम जानकी मार्ग गौसपुर में दो स्थानों पर टूट कर गड्ढ़ा बन गया है। जिसमें आये दिन लोग गिरकर चोटहिल हो जाते है। विभाग की तरफ से गङ्ढे को अभी तक ठीक नही किया गया। गौसपुर में सिलाई करने वाले ट्रेलर ने गड्ढे को पाटने के लिए बीणा उठाया। पूरा दिन मेहनत कर ईंट को इक्कठा करके गड्ढे में डालकर मिट्टी डाल दिया। जिससे वाहनों को काफी राहत मिलने लगी। लोगों ने शिवपूजन को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
राम जानकी मार्ग पर गौसपुर में दो स्थानों पर सड़क टूट गई है। सड़क टूटने से पिछले दिनों दो चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुकी है। शिव पूजन ने बताया कि आये दिन सड़क टूटी होने से आये दिन लोग चोटहिल हो जा रहे है विभाग के तरफ से ठीक नही किया जा रहा है। ऐसे में गुरूवार को दुकान को बन्द करके फावड़ा व तसला से सड़क के किनारे से इकट्ठा करके गङ्ढे को पाट कर मिट्टी डाल दिया।
शिव पूजन के इस कार्य की सड़क पर चलने वाले वाहनों के चालको ने तारीफ की।