लखनऊ बिना मास्क के मात देते नजर आए इंदिरा नगर थाने के पुलिसकर्मी
लखनऊ बिना मास्क के मात देते नजर आए इंदिरा नगर थाने के पुलिसकर्मी
राजधानी लखनऊ में एक तरफ कोरोना महामारी पैर पसार रही है वहीं दूसरी तरफ थाना इंद्रानगर की चलता के साथ-साथ इंद्रानगर पुलिस भी मास्क के आपस मे बात चीत करते नजर आए ।
जिसमें कुछ तो मास्क लगाए हुए थे तो कुछ बिना मास्क के खड़े थे वो भी विना शोशल डिस्टेंस के वही खुर्रमनगर चौकी तस्वीरों में कैद पुलिस कर्मी भी बिना मास्क के नजर आए
जब कि बिना मास्क वालो को पुलिस के द्वारा 500 रुपये का चालान भी किया जा रहा है ।
जब कि आये दिन जनता के साथ पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे है।
तो वही चालान के नाम पुलिस मजदूरों को कर रही प्रताड़ित 400 रुपये रोज का कमाने वाला मजदूर का जरा नाक के नीचे मास्क आ जाये तो 500 रुपये का चालान अगर पुलिस का जानने वाला बिना मास्क निकले तो चाय
सवाल प्रशासन से
क्या इस तरह से महामारी को रोका जा सकता है अगर कोरोना योद्धा इस तरह लड़ाई करेगे जब कि आये दिन सरकारी दप्तर व हास्पिल को सीज किया जा रहा हो ।येसी स्थित में कोरोना महामारी पर ध्यान केंद्रित करने की जरूर
जब कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मिनी लॉक डाउन की सुरुवात भी कर दी गई है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ